कोरोना वायरस: UAE भारत में फंसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए विशेष उड़ान सेवा चलायेगा

UAE to fly special flights to bring back stranded from India
कोरोना वायरस: UAE भारत में फंसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए विशेष उड़ान सेवा चलायेगा
कोरोना वायरस: UAE भारत में फंसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए विशेष उड़ान सेवा चलायेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भारत में फंसे अपने नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष उड़ानें परिचालित करेगा। भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। इसके चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवाओं पर तीन मई तक रोक है। 

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार शारजाह की एयर अरबिया मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और हैदराबाद से इन उड़ानों का परिचालन करेगी। खबर के मुताबिक दिल्ली और मुंबई से यह विशेष उड़ानें सोमवार को जबकि कोच्चि और हैदराबाद से मंगलवार को चलेंगी। एयर अरबिया ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि एयर अरबिया देश के नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले में वह यूएई के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
 
कंपनी ने इससे पहले अप्रैल में विभिन्न स्थानों से स्वदेश- वापसी और मालवाहक उड़ाने चलाने की घोषणा की थी। कंपनी ने इन विशेष उड़ानों की विस्तृत जानकारी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करायी है। इसके अलावा कंपनी के कॉल सेंटर नंबर 065580000 पर कॉल करके भी जानकारी ली जा सकती है। पिछले हफ्ते कंपनी ने नौ देशों से ऐसी विशेष यात्री और मालवहन उड़ानें संचालित करने की घोषणा की थी। कंपनी के विमान शारजाह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अफगानिस्तान, ईरान, ओमान, कुवैत, बहरीन, सूडान, मिस्र, भारत और नेपाल के लिए उड़ान भरेगी।

Created On :   20 April 2020 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story