नेपाल आम चुनाव: संसदीय चुनाव में तीन बड़े राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का किया ऐलान, पूर्व पीएम ओली को चुनौती देंगे युवा नेता बालेन और थापा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ठंड के मौसम में नेपाल में चुनावी प्रचार ने सियासत का पारा बढ़ा दिया है। आगामी आम चुनावों को लेकर तीन बड़े राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रधानमंत्री पद के चेहरे का ऐलान कर दिया है, यानि ये दल इन चेहरों के सहारे अपना संसदीय चुनाव लड़ेगे।
2022 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में गायक से राजनेता बने 35 वर्षीय इंजीनियर बालेंद्र शाह भारी बहुमत से काठमांडो महानगरपालिका के महापौर का चुनाव जीते थे। वो काठमांडो के साथ पूरे देश में युवाओं के बीच बालेन शाह के नाम से मशहूर और बहुत लोकप्रिय हैं। अब उन्होंने महापौर से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी का दामन थामकर आम चुनाव लड़ने की तैयारी शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कल 20 जनवरी को संसदीय चुनाव के लिए नॉमिनेशन करेगे।
नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने ऑफिसियल तौर पर अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपना पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है बालेन सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली को चुनौती देंगे, जिनकी उम्र उनसे तकरीबन आधी है। दोनों ने पूर्वी नेपाल के कोशी प्रांत के झापा-पांच जिले से संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिसके चलते ये जिला इन दिनों सुर्खियों में है।
बीते सप्ताह 49 वर्षीय गगन थापा नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए। उनके अध्यक्ष बनते ही उनकी पार्टी ने उन्हें पीएम पद के उम्मीदवार होंगे। थापा जेन जी युवाओं के नेतृत्वकर्ता है। हालांकि नेपाली कांग्रेस का दूसरा समूह जिसका नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा कर रहे हैं, ने थापा के अध्यक्ष चुनाव को चुनौती दी है। नेपाल की सबसे पुरानी पार्टी नेपाली कांग्रेस और नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने अपने-अपने पीएम पद के उम्मीदवारों को 50 वर्ष से कम आयु का घोषित किया है। ये दोनों ही युवाओं नेताओं की पूर्व पीएम ओली से मुकाबला होना है।
Created On :   19 Jan 2026 11:19 AM IST












