Opening Bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 70, निफ्टी 11 अंक फिसला

Opening Bell: Market opened with decline, Sensex 70, Nifty slipped 11 points
Opening Bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 70, निफ्टी 11 अंक फिसला
Opening Bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 70, निफ्टी 11 अंक फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 11.10 अंक नीचे 16283.50 पर खुला
  • सेंसेक्स 70.40 अंक नीचे 54422.44 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (06 अगस्त, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। लगातार दो दिनों से रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.40 अंक यानी कि 0.13 फीसदी नीचे 54422.44 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.10 अंकों यानी कि 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 16283.50 के स्तर पर खुला।

Petrol-Diesel Price: आज भी स्थिर हैं दाम, क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 98.29 अंक ऊपर 54591.13 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 27.60 अंक नीचे 16267.00 पर था

आज शुरुआती कारोबार के दौरान HDFC बैंक, LT, HDFC, SBI, ICICI बैंक, NTPC, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति और इंडसइंड रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं ITC, HCL टेक, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले। आज शुरुआती कारोबार में कुल 1066 शेयरों में तेजी आई, 580 शेयरों में गिरावट आई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (05 अगस्त, गुरुवार) बाजार एतिहासिक स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 68.14 अंक यानी कि 0.13 फीसदी ऊपर 54,437.91 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.80 अंकों यानी कि 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 16,272.60 के स्तर पर खुला था।

दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, जानिए अगस्त में होने वाले इन बदलावों के बारे में

जबकि शाम को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 123.07 अंकों यानी कि 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 54,492.84 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 35.80 अंकों यानी कि 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 16,294.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   6 Aug 2021 5:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story