ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21,750 के आसपास खुला

सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21,750 के आसपास खुला
  • सेंसेक्स 119.39 अंक नीचे 72,152.55 पर खुला
  • निफ्टी 21.90 अंक नीचे 21,720 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार की आज (02 जनवरी 2024, मंगलवार) सपाट शुरुआत हुई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 119.39 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत नीचे 72,152.55 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.90 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत नीचे 21,720 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1661 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 583 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 98 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 जनवरी 2024, सोमवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 101.17 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत नीचे 72,139.09 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 20.10 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत नीचे 21,711.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बंद होते समय भी बाजार में सपाट कारोबार देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स 31.68 अंक यानि कि 0.044% प्रतिशत ऊपर 72,271.94 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.50 अंक यानि कि 0.048% प्रतिशत ऊपर 21,741.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   2 Jan 2024 4:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story