Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 741 अंकों की तेजी, निफ्टी 24,853 पर बंद हुआ

सेंसेक्स में 741 अंकों की तेजी, निफ्टी 24,853 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 741.27 अंक बढ़कर 81,693.26 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 243.45 अंक बढ़कर 24,853.15 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया आज 85.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (23 मई 2025, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 741.27 अंक यानि कि 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,693.26 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 243.45 अंक यानि कि 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,853.15 के स्तर पर बंद हुआ।

बात करें बात करें भारतीय रुपया की तो, शुक्रवार को इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़त देखने को मिली है और यह 85.17 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.97 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, एक दिन पहले गुरुवार की सुबह रुपया 85.60 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 86.02 पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 30.52 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,982.51 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 30.45 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,640.15 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग के दौरान बेंचमार्क सूचकांक सपाट कारोबार करते नजर आए ​थे। इस दौरान सेंसेक्स 54.99 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत गिरकर 80,897.00 पर आ गया, जबकि निफ्टी 29.80 अंक यानिकि 0.12 प्रतिशत बढ़कर 24,639.50 पर आ गया था।

Created On :   23 May 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story