Share Market Opening Bell: सेंसेक्स में 198 अंकों की तेजी, निफ्टी 24800 के पार खुला

सेंसेक्स में 198 अंकों की तेजी, निफ्टी 24800 के पार खुला
  • भारतीय शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत
  • सेंसेक्स 198.52 अंक बढ़कर 80,909.28 पर खुला
  • निफ्टी 62.10 अंक बढ़कर 24,803.10 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (08 सितंबर 2025, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 198.52 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत बढ़कर 80,909.28 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 62.10 अंक यानि कि 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,803.10 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1941 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 731 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 222 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को और एसबीआई के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

प्री-ओपनिंग के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 240.24 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत बढ़कर 80,951.00 पर और निफ्टी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 24,824.55 पर पहुंच गया था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (05 सितंबर 2025, शुक्रवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 235.30 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 80,953.31 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 72.40 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24,806.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 7.25 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत बढ़कर 80,710.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 6.70 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत बढ़कर 24,741.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   8 Sept 2025 9:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story