पतंग महोत्सव 2026: अंतर्राष्ट्रीय पतंगोत्सव का शुभारंभ, देश-विदेश से आए पतंगबाज

अंतर्राष्ट्रीय पतंगोत्सव का शुभारंभ, देश-विदेश से आए पतंगबाज
बांसेरा दिल्ली का एक खुबसूरत गंतव्य बन चुका है, यह पार्क भी बहुत सुंदर है, उपराज्यपाल औ सीएम रेखा गुप्ता भी महोत्सव में पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पतंग महोत्सव 2026 पर कहा मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगला पतंग महोत्सव जो होगा, वो बहुत भव्य होगा। देश के कोने-कोने से यहां लोग आएंगे। एक ऐसी नींव डाली जाएगी कि दिल्ली के पतंग महोत्सव को पूरी दुनिया में जाना जाएगा। पतंग महोत्सव लोगों को रोजगार देने का भी एक बड़ा माध्यम बनेगा। आने वाले समय में इस तरह के और कार्यक्रम किए जाएंगे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा आज गृह मंत्री ने यहां अंतर्राष्ट्रीय पतंगोत्सव का शुभारंभ किया है। बांसेरा दिल्ली का एक खुबसूरत गंतव्य बन चुका है, यह पार्क भी बहुत सुंदर है। आज देश-विदेश से पतंगबाज आए हैं। उन्होंने आगे कहा, "विधानसभा में गुरुओं के बलिदान, शहादत, सम्मान को लेकर बात हो रही थी। आतिशी का कहना था कि मैंने नहीं बोला, हम उनसे बस यही पूछ रहे हैं कि आपने क्या बोला वह बता दीजिए। जब विषय गुरुओं के सम्मान का था तो आपने किन शब्दों का इस्तेमाल किया वह बता दीजिए। जांच रिपोर्ट आने दीजिए। अरविंद केजरीवाल, आतिशी भी जातने हैं कि गलती उनसे हुई है। वे गलती सुधार सकती थी लेकिन उन्होंने पूरे समाज को गाली देने का काम किया, इसका प्रायश्चित तो उन्हें करना पड़ेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा दिल्ली उत्सव की राजधानी है और दिल्ली में पतंगोत्सव के माध्यम से हजारों लोग आज हमारे बांसेरा पार्क में जुड़ेंगे, इस उत्सव का आनंद लेंगे। मैं उपराज्यपाल का बहुत धन्यवाद करती हूं जिन्होंने 3 साल पहले इस पतंगोत्सव की शुरुआत की थी।

Created On :   16 Jan 2026 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story