Mamata Banerjee On EC: एसआईआर प्रक्रिया को लेकर ईसी पर भड़कीं सीएम ममता, ड्राफ्ट लिस्ट को लेकर लगाए आरोप

एसआईआर प्रक्रिया को लेकर ईसी पर भड़कीं सीएम ममता, ड्राफ्ट लिस्ट को लेकर लगाए आरोप
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 54 लाख वोटर्स के नाम अवैध तरीके से हटाए गए हैं।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा है। कोलकाता की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया है कि अब तक 54 लाख वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक उनकी कोई भी ड्राफ्ट लिस्ट जारी नहीं की है। उन्होंने ये भी कहा है कि ये लिस्ट बीजेपी के दफ्तर में तैयार रखी है। ममता बनर्जी ने जमकर इलेक्शन कमीशन और बीजेपी पर निशाना साधा है।

क्या बोलीं ममता बनर्जी?

ममता बनर्जी ने इलेक्शन कमीशन और बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि हमने 54 लाख लोगों की वो सूची नहीं देखी है जिनके नाम हटाए गए हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि ये लिस्ट बीजेपी के पार्टी ऑफिस में तैयार रखी है। उन्होंने आरोप भी लगाया है कि ये पूरी प्रक्रिया अवैध और अनैतिक है। इसमें खास तौर पर महिलाओं को निशाना बनाया गया है। शादी के बाद जगह बदलने वाली कई महिलाओं के नाम जबरदस्ती हटा गए हैं।

ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए बोला है कि बीजेपी लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने के लिए ब्लैक गेम और ब्लैक मैजिक कर रही है। उन्होंने ये कहा है कि यही तरीका है महाराष्ट्र और बिहार में अपनाया गया और अब बंगाल में भी वही ही साजिश जारी है। ममता बनर्जी ने ये दावा किया है कि भले ही डीईओ और एईआरओ नामों को क्लियर कर दिया जाए लेकिन आखिरी वक्त में माइक्रो ऑब्जर्वर नाम काट दिए जाते हैं। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में जनता तय करती है कि सरकार कौन बनाएगा, लेकिन ईसी पहले ही लोगों को वोट देने के अधिकार से दूर है।

Created On :   16 Jan 2026 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story