BMC Election Results 2026 Winner List: BMC में किसका होगा राज! BJP और शिवसेना ने किन-किन महानगरपालिकाओं पर मारी बाजी? यहां देखें

BMC में किसका होगा राज! BJP और शिवसेना ने किन-किन महानगरपालिकाओं पर मारी बाजी? यहां देखें
महाराष्ट्र में शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव के परिणाम की गिनती जारी हैं। हालांकि, इनमें से बृहन्मुंबई महानगरपालिका पर सियासी दलों की नजर टिक गई हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव के परिणाम की गिनती जारी हैं। हालांकि, इनमें से बृहन्मुंबई महानगरपालिका पर सियासी दलों की नजर टिक गई हैं। दरअसल, साल 2017 के बाद यहां पहली बार चुनाव हुए हैं। बता दें, बीएमसी के 227 वार्डों पर 15 जनवरी, 2026 (गुरुवार) को चुनाव हुए थे। इसके बाद शुक्रवार सुबह 10 बजे से कई मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू होगी।

बीएमसी चुनाव परिणाम 2026 पार्टीवार विजेताओं की लिस्ट

बीएमसी वार्ड नंबर 164 से शिंदे शिवसेना उम्मीदवार शैला लांडे की जीत

माहिम से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार मिलिंद वैद्य विजयी हुए

बीजेपी से उम्मीदवार बनी तेजस्वी घोसालकर वार्ड नंबर 2 से जीतीं

बीजेपी के उम्मीदवार विक्रम राजपूत वार्ड नंबर 50 से जीते, उन्होंने शिवसेना UBT की Gen Z उम्मीदवार तन्वी दिनेश राव को हराया

नवाब मालिक के भाई कप्तान मालिक चुनाव हार गए, कुर्ला वेस्ट से अशरफ आजमी जीते

मानखुर्द के बीएमसी वार्ड वार्ड 135 से बीजेपी प्रवक्ता नवनाथ बन जीत गए

वार्ड नंबर 185 से कांग्रेस से BJP में शामिल हुए रवि राजा चुनाव हार गए

दक्षिण मुंबई में वार्ड 214 और 215 से बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी के अजय पाटील और संतोष ढाले विजयी हुए हैं.

वार्ड 73 शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद रवीन्द्र वायकर की बेटी दीप्ति वायकर चुनाव हारी

वार्ड 207 से अरुण गवली को बेटी योगिता गवली चुनाव हारीं

वार्ड 194 शिवसेना ( शिंदे ) के बड़े नेता सदा सरवनकर के बेटे समाधान सरवणकर चुनाव हारे, UBT के निशिकांत शिंदे 582 वोट से जीते

बीएमसी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का पहला उम्मीदवार जीता, वार्ड नंबर 135 से इरशाद खान की जीत

वार्ड नंबर 134 से AIMIM के महजबीन अतीक अहमद जीती

वार्ड नंबर 145 से AIMIM के प्रत्याशी खैरुनिसा हुसेन जीती

वार्ड नंबर 19- प्रकाश तावड़े (बीजेपी)

वार्ड नंबर 20- दीपक तावड़े (बीजेपी)

वार्ड नंबर 32- गीता भंडारी (शिवसेना यूबीटी)

वार्ड नंबर 36- सिद्धार्थ शर्मा, (बीजेपी)

वार्ड नंबर 51- वर्षा टेंबेलकर (शिवसेना यूबीटी)

वार्ड नंबर- मेघना काकड़े (शिवसेना यूबीटी)

वार्ड नंबर 87- कृष्णा पारकर (बीजेपी)

वार्ड नंबर 103- हेतल गाला (बीजेपी)

वार्ड नंबर 107- नील किरीट सोमैया, (बीजेपी)

वार्ड नंबर 123- सुनील मोरे, (शिवसेना यूबीटी)

वार्ड नंबर 124- शकीना शेख, (शिवसेना यूबीटी)

वार्ड नंबर 156- अश्विनी माटेकर (शिवसेना)

वार्ड नंबर 157- आशा तावड़े, (बीजेपी)

वार्ड नंबर 165- अशरफ आजमी (कांग्रेस)

वार्ड नंबर 52 से BJP की प्रीती साटम जीती

वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस विधायक असलम शेख की बहन कमर जहां मोईन सिद्दीकी जीतीं

वार्ड नंबर 1 – रेखा यादव

वार्ड नंबर 4 – मंगेश पांगारे

वार्ड नंबर 51 – वर्षा टेंबवलकर

वार्ड नंबर 146 – समृद्धी काते

वार्ड नंबर 147 – प्रज्ञा सदाफुले

वार्ड नंबर 156 – आश्विनी माटेकर

वार्ड नंबर 163 – शैला लांडे

वार्ड नंबर 166 – संजय तुरडे

वार्ड नंबर 209 – यामिनी जाधव


बीएमसी चुनाव के लिए शिवसेना ठाकरे गुट में राज ठाकरे की एमएनएस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मुंबई में एक साथ चुनाव लड़ा। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और शिंदे की शिवसेना थी। इसके अलावा अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा। वहीं कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी ने एक साथ चुनाव लड़ा।

Created On :   16 Jan 2026 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story