BMC Election Results 2026: बीएमसी चुनाव में दिखा मुस्लिम उम्मीदवारों का दबदबा, AIMIM से लेकर कांग्रेस तक के कैंडिडेट्स ने दर्ज की बंपर जीत

बीएमसी चुनाव में दिखा मुस्लिम उम्मीदवारों का दबदबा, AIMIM से लेकर कांग्रेस तक के कैंडिडेट्स ने दर्ज की बंपर जीत
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों की मतगणना जारी है। अभी तक आए रुझानों और नतीजों से यह साफ हो गया है कि इस चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों का अलग-अलग पार्टियों से अच्छा प्रदर्शन किया है। कई ऐसे वार्ड हैं, जहां कांटे की टक्कर की मानी जा रही थी, वहां पर विभिन्न दलों के मुस्लिम कैंडिडेट्स ने जीत हासिल कर अपनी सियासी मौजूदगी दर्ज कराई है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों की मतगणना जारी है। अभी तक आए रुझानों और नतीजों से यह साफ हो गया है कि चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों का अलग-अलग पार्टियों से अच्छा प्रदर्शन रहा है। राज्य में नगर निकाय के कई ऐसे वार्ड हैं, जहां कांटे की टक्कर की मानी जा रही थी। वहां मुस्लिम कैंडिडेट्स ने जीत हासिल कर अपनी मजबूत राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराई है।

AIMIM के मुस्लिम उम्मीदवारों की बंपर जीत

सबसे पहले बात करते हैं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM की। पार्टी ने मानखुर्द-गोवंडी बेल्ट में शानदार प्रदर्शन किया। पार्टी के उम्मीदवारों ने यहां के कई वार्डों में बंपर जीत दर्ज की। वार्ड-134 से महजबीन अतीक अहमद, वार्ड-135 लो इरशाद खान और संख्या-145 से खैरुनिसा हुसैन ने जीत दर्ज की।

कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्यशियों का प्रदर्शन

कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। कुर्ला पश्चिम क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार अशर्फ आज़मी ने जीत दर्ज की। वहीं वार्ड - 33 में कांग्रेस विधायक असलम शेख की बहन क़मर जहां मोइन सिद्दकी ने शानदार जीत हासिल की। इन परिणामों को शहरी इलाकों में कांग्रेस के अल्पसंख्यक सपोर्ट के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

शिवसेना यूबीटी से भी जीते मुस्लिम उम्मीदवार

कांग्रेस और एआईएमआईएम के अलावा शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट और अन्य दलों से भी मुस्लिम उम्मीदवारों सियासी मैदान पर उतरे थे। इनमें से कई ने प्रभावशाली जीत दर्ज की है। वार्ड -124 से शकीना शेख ने और वार्ड-201 से इरम सिद्दीकी ने जीत हासिल की है। इन नतीजों से यह साफ हो गया है कि मतदाताओं ने पार्टी से ज्यादा उम्मीदवार के कामों को प्राथमिकता दी है और उसी को देखकर वोटिंग की है।

बता दें कि महाराष्ट्र नगर निकायों के 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए गुरुवार (15 जनवरी 2026) को वोटिंग हुई थी। इन 893 वार्डो में मुंबई बीएमसी की 227 सीटें शामिल हैं। इन 29 नगर निकायों में कुल 15,931 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा।

Created On :   16 Jan 2026 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story