Bihar Crime: पहले गोपाल खेमका, अब मार्ट के मालिक विक्रम झा, पटना में अपराधियों ने फिर बनाया व्यापारी को निशाना, घर में घुस कर मारी गोली

पहले गोपाल खेमका, अब मार्ट के मालिक विक्रम झा, पटना में अपराधियों ने फिर बनाया व्यापारी को निशाना, घर में घुस कर मारी गोली
  • पटना में एक और कारोबारी की हत्या
  • बदमाशों ने घर में घुस कर गोलियों से भूना
  • मौके पर हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर गोपाल खेमका मर्डर जैसा मामला सामने आया है। एक ओर पुलिस कारोबारी खेमका की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ अपराधियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की रात पटना में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को गोलियों से भून दिया गया। घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र जकरियापुर की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पह पहुंची। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दें कि, पटना सिटी एसपी परिचय कुमार ने इस मर्डर की पुष्टि की है।

जांच में जुटी पुलिस

पटना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार वालों से बातचीत कर सबूत खोजे जा रहे हैं। साथ ही, पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पटना सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि उनके हाथ में कुछ अहम सबूत लगे हैं।

घर में घुस कर मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, विक्रम झा अपने घर में थे, जब हमलावरों ने आ कर गोलियां चला दीं। झा की मौत ऑन द स्पॉट ही हो गई थी।

गोपाल खेमका को भी मारी गोली

बीते दिनों पटना में कुछ अज्ञात हमलावरों ने जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका को गोलियों से भून कर उनकी हत्या कर दी। गांधी मैदान थाना इलाके में स्थित बिजनेसमैन के घर के पास अपराधियों ने जानलेवा हमले को अंजाम दिया। गोली लगते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया ताकि जल्द से जल्द इलाज किया जा सके। हालांकि, उनकी जान बच नहीं पाई। इस बात की पुष्टि पटना के वरिष्ठ एसपी की ओर से की जा चुकी है।

Created On :   12 July 2025 9:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story