Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर, 8 की मौत, 4 घायल

- बिहार में बड़ा हादसा
- ट्रक ने ऑटो को मारी भीषण टक्कर
- 8 की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में शनिवार (23 अगस्त) सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार भिडंत होने से 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, 4 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी जख्मियों को पहले दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएएचसी) में एड्मिट कराया गया था। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते सभी को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया।
ट्रक ने मारी भीषण टक्कर
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग ऑटो से गंगा में डुबकी लगाने के लिए फतुहा की ओर जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही शाहजहांपुर के सिगरियावा हॉल्ट के पास एक हाईवा ट्रक ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। ऑटो में मौजूद 8 लोगों की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में 7 महिलाएं और ऑटो चालक शामिल है।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान संजू देवी (60), दीपिका पासवान (35 ), कुसुम देवी (48), कंचन पांडे (35) और ऑटो ड्राइवर चंदन कुमार (30) के रूप में हुई है। कुछ लोगों की पहचान होना अभी बाकी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हादसे के बाद ट्रक चालक अपने ट्रक को लेकर भाग गया। दूसरी ओर पुलिस उसे खोजने के लिए सीसीटीवी की मदद ले रही है।
Created On :   23 Aug 2025 11:19 AM IST