Attack On Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर आम AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'यह निंदनीय है, हमारे समाज में हिंसा की जगह नहीं'

सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर आम AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- यह निंदनीय है, हमारे समाज में हिंसा की जगह नहीं
  • रेखा गुप्ता पर हुआ हमला
  • जनसुनवाई के वक्त 41 वर्षीय आदमी ने किया हमला
  • सौरभ भारद्वाज ने दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के अध्यअक्ष सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, हमारे समजा में किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई भी जगह नहीं है। ये हमें महात्मा गांधी ने सिखाया है। सवाल ये है कि कौन सा समूह हिंसा को संरक्षण दे रहा है? साथ ही उन्होंने कहा कि, हिंसा सिर्फ सीएम तक सीमित नहीं है बल्कि एसएससी छात्रों और शिक्षकों पर पुलिस की कार्रवाई तक भी होती है। बता दें, सीएम रेखा गुप्ता पर आज सुबह जनसुनवाई के वक्त उनके आवास पर ही हुआ है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और लगातार पूछताछ चल रही है। वहीं, सीएम रेखा अब बिल्कुल ठीक हैं और अपना काम कर रही हैं।

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

सौरभ भारद्वाज ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि, 'यह निंदनीय है। हमारे समाज में किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। यह हमें महात्मा गांधी ने सिखाया है। सवाल यह है कि कौन सा समूह हिंसा को संरक्षण दे रहा है? हिंसा सिर्फ मुख्यमंत्री पर हमले तक ही सीमित नहीं है बल्कि SSC के छात्रों और शिक्षकों पर पुलिस कार्रवाई तक भी होती है। किसानों ने अपने अधिकारों के लिए आंदोलन किया लेकिन पुलिस ने उन पर हिंसक कार्रवाई की - यह भी हिंसा ही थी। पुलिस को नागरिकों के साथ इस तरह का व्यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है।'

यह भी पढ़े -सिक्किम विश्वविद्यालय में नेपाली को विदेशी भाषा कहने पर आक्रोश, हिरासत में आरोपी छात्र

बीजेपी पर साधा निशाना

साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधते हुए कहा है कि, 'एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक भाजपा समर्थक ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था। उस समय भाजपा ने कहा था कि वह व्यक्ति एक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक था जो अरविंद केजरीवाल से नाराज़ था। जब भी अरविंद केजरीवाल पर हमला होता था, भाजपा कहती थी कि दिल्ली की जनता उनसे नाराज हैं।'

आगे उन्होंने कहा कि, 'हम यह नहीं कहेंगे कि दिल्ली की जनता रेखा गुप्ता जी से नाराज़ है इसलिए हमला हुआ। किसी पर भी हमला ग़लत है। हम इस समय भाजपा का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि सैद्धांतिक रूप से हिंसा गलत है और सभी दलों को इस तरह के कृत्य की निंदा करनी चाहिए।'

Created On :   20 Aug 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story