Gopal Khemka Case: पिता को भी बेटे की तरह गोलियों से भूना, पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पिता को भी बेटे की तरह गोलियों से भूना, पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
  • पटना में गोपाल खेमका की हत्या
  • हमलावरों ने घर के पास मारी कारोबारी को गोली
  • सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी वारदात सामने आई है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका को गोलियों से भून कर उनकी हत्या कर दी। गांधी मैदान थाना इलाके में स्थित बिजनेसमैन के घर के पास अपराधियों ने जानलेवा हमले को अंजाम दिया। गोली लगते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया ताकि जल्द से जल्द इलाज किया जा सके। हालांकि, उनकी जान बच नहीं पाई। इस बात की पुष्टि पटना के वरिष्ठ एसपी की ओर से की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस गंभीरता से इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस हमलावरों की पहचाने करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक, कारोबारी के परिवार ने पुलिस पर सूचना मिलने के बाद भी देर से आने का आरोप लगाया। घरवालों का कहना है कि जहां गोपाल खेमका को गोली मारी गई वहां से पुलिस स्टेशन काफी करीब है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस काफी तीन घंटे बाद पहुंची।

बेटे का भी हुआ था इसी तरह मर्डर

आपको बता दें कि, साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या इसी तरह गोली मार की गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को अरेस्ट भी कर लिया था। लेकिन इसके बावजूद मामले में कोई खुलासा नहीं हो सका। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हुआ? दरअसल, पुलिस ने मस्तु सिंह को अरेस्ट किया था। लेकिन फिर वह जमानत पर बाहर आ गया था। उसके बाद किसी ने उसकी भी हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़े -लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने साझा की पोस्ट, प्रतिक्रिया में बीजेपी ने राहुल गांधी की भूमिका पर उठाए सवाल

Created On :   5 July 2025 9:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story