UP News: दिवाली से पहले यूपी सरकार ने किया सफाईकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान, खाते में डाले जाएंगे इतने रुपए

दिवाली से पहले यूपी सरकार ने किया सफाईकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान, खाते में डाले जाएंगे इतने रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सफाई कर्मियों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि, कोई भी सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा और जल्द ही उनके खाते में 16 से 20 हजार रुपए जमा किए जाएंगे। सीएम योगी वाराणसी के पिपवानी कटरा में आयोजित हुए स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शामिल हुए थे और उन्होंने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ही उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान और स्वच्छता किट बांटी है। योगी ने सफाईमित्रों पर पुष्पवर्षा करवाई है और तो और उन्होंने कहा है कि, सात अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।

सीएम योगी का क्या है कहना?

सीएम योगी ने कहा है कि, भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा और सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं। वह हम सभी के रोम-रोम और सांसों में भगवान राम का वास कराने वाले त्रिकालदर्शी ऋषि भी हैं। महर्षि वाल्मीकि दुनिया के पहले सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य को रचने वाेल आदिकवि हैं।

आयुष्मान भारत कार्ड की स्वास्थ्य सुविधा

सीएम योगी ने कहा है कि, कुछ ही दिनों में स्वच्छताकर्मियों के बैंक के खातों में डायरेक्ट 16 से 20 हजार तक रुपए जमा किए जाएंगे। जिससे उनका कोई भी शोषण नहीं कर पाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि, सरकार सफाईकर्मियों और स्वच्छता मित्रों को पांच लाख रुपए के आयुष्मान कार्ड की स्वास्थ्य सुविधा भी दी जाएगी। इसके बाद सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि, साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान की पहल की थई और उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ सफाई के प्रति नागरिकों को जागरुक करना था।

Created On :   7 Oct 2025 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story