राष्ट्रीय राजधानी: DND फ्लाईवे और आस-पास के इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छाई, दृश्यता कम AQI गंभीर

DND फ्लाईवे और आस-पास के इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छाई,  दृश्यता कम AQI गंभीर
CPCB के अनुसार क्षेत्र में AQI 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है।

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है। वीडियो राव तुलाराम मार्ग के आस-पास से है। CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार, इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 403 है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है।

CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार, अक्षरधाम इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 420 है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है।

बारापुला फ्लाईओवर इलाके में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार क्षेत्र में AQI 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है।

वीडियो सराय काले खां से है। CPCB के अनुसार, इलाके के आसपास AQI 428 दर्ज किया गया है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है, "दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता अभी भी जारी है। सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि नवीनतम उड़ान अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें।

CPCB के अनुसार प्रगति मैदान क्षेत्र में AQI 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है।

Created On :   20 Dec 2025 9:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story