Gopal Khemka Case: गोपाल खेमका के परिवार ने लगाया पुलिस पर देर से आने का आरोप, मामले पर क्या बोले बीजेपी नेता?

गोपाल खेमका के परिवार ने लगाया पुलिस पर देर से आने का आरोप, मामले पर क्या बोले बीजेपी नेता?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने शनिवार (5 जुलाई) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोपाल खेमका के परिवार ने पुलिस पर देर से आने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर भाजपा नेता गुरु प्रकाश ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम और अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है। इतना ही नहीं बल्कि नेता ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है।

सख्त कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता गुरु प्रकाश ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा कि सरकार पूरी स्थिति पर बारीकी से निगरानी रख रही है। मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां तक जंगलराज की बात है तो ऐसी घटनाएं सीएम हाउस से पोषित नहीं हो रही हैं। एक समय था जब (बिहार में) राज्य प्रायोजित, राज्य संरक्षित, राज्य प्रमोटेड अपराध होते थे। 'जंगलराज' का अर्थ यह होता है और जंगलराज की संज्ञा हमने नहीं दी बल्कि पटना हाई कोर्ट ने कहा था कि 'बिहार में कोई कानून और नियम नहीं है'। उस स्थिति और आज की स्थिति में जमीन आसमान का अंतर है, दोनों की तुलना मत कीजिए।

'कारोबारी के घरवालों का पुलिस पर आरोप'

कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि ये शासन के लिए चुनौती है। गोपाल खेमका व्यवसायी के साथ-साथ समाजसेवी भी थे। उनके परिवार के लोगों ने कहा कि पुलिस बहुत देर से आई। 6 साल पहले इनके बेटी की भी हत्या हो गई थी।

Created On :   5 July 2025 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story