Satyapal Malik Passed Away: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिका का हुआ निधन, जानें कितनी थी पेंशन और सुख-सुविधाएं?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिका का हुआ निधन, जानें कितनी थी पेंशन और सुख-सुविधाएं?
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हुआ निधन
  • सत्यपाल मलिक काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे
  • जानें सत्यपाल की पेंशन और सुख सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है। वे लंबे समय से भारी बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज दिल्ली के राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा था। लेकिन आज (5 अगस्त) को उन्होंने आखिरी सांस ले ली है। वे जम्मू-कश्मीर, गोवा, मेघालय के अलावा भी कुछ राज्यों के गवर्नर के तौर पर काम कर चुके हैं। सत्यपाल मलिक ने सांसद से लेकर राज्यपाल के पद तक कई जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने कुछ समय पहले बीजेपी का हाथ थामा था। ऐसे में चलिए जानते हैं कि उनको कैसी सुख-सुविधाएं मिलती थीं और उनको कितनी पेंशन मिलती है।

कितना है गवर्नर का वेतन?

गवर्नर अपने पद पर रहकर अच्छी सैलरी के साथ-साथ सुख-सुविधाएं भी लेता है। उनकी सैलरी करीब 3.5 लाख रुपए महीना तक होती है। वहीं, गवर्नर के पद पर रहकर अच्छा और बड़ा सरकारी आवास मिलता है और लंबा स्टाफ मिलता है। बता दें, राष्ट्रपति के बाद सुख-सुविधाओं के साथ ज्यादा सैलरी राज्यपाल को ही मिलती है। वहीं, अपने घर को सुंदर बनाने से लेकर यात्रा भत्ता तक सब कुछ मिलता है।

कार्यकाल खत्म होने के बाद कितनी होती है पेंशन और सुविधाएं?

जानकारी के मुताबिक, गवर्नर पद पर रहते हुए उनको कई सुविधाओं के साथ अच्छी सैलरी मिलती है। लेकिन उनके कार्यकाल खत्म होने के बाद उनको सरकारी आवास भी नहीं मिलता है और पेंशन के साथ कोई सुविधाएं भी नहीं दी जाती हैं। स्वास्थ्य खराब होता है तो उनका पूरा खर्चा सरकार ही उठाती है। लेकिन इसके अलावा सभी खर्चे उनको खुद ही देखने होते हैं। 1982 के अधिनियम के मुताबिक, राज्यपालों को पेंशन देने का कोई भी प्रावधान नहीं है।

Created On :   5 Aug 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story