अनुच्छेद 370 के निरस्त की 6 वीं वर्षगांठ: जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, विपक्षी दलों ने बहाली की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, विपक्षी दलों ने बहाली की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
  • जम्मू-कश्मीर से उसकी आवाज छीन ली गई -पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती
  • आज का दिन न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश के लिए काला दिन है-महबूबा मुफ्ती
  • एनसी ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की छठी वर्षगांठ के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
  • 6 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के 6 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी में तिरंगा यात्रा निकाली। जबकि विपक्षी दलों ने विरोध में प्रदर्शन किए।

जम्मू-कश्मीर में PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कार्यकर्ताओं के साथ अनुच्छेद 370 और 35-A की बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के पास आज कोई हक नहीं है। यहां संविधान का कौन सा कानून लागू हो रहा है? जम्मू-कश्मीर से उसका विशेष अधिकार ही नहीं छीना गया है बल्कि जम्मू-कश्मीर से उसकी आवाज ही छीन ली गई है।

PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा आज का दिन न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश के लिए काला दिन है। आज के दिन संसद में देश के संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई थी। सरकार ने बहुमत का इस्तेमाल करके जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A खत्म कर दिया था। मैं अपने देश के लोगों से कहना चाहती हूं कि जाग जाओ।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की छठी वर्षगांठ पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Created On :   5 Aug 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story