Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 2 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 2 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
  • जम्मू-कश्मीर में सेना ने फिर किया एनकाउंटर
  • घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर
  • संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुरक्षाबलों ने एक बार फिर अपनी वीरता का प्रमाण दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने बुधवार (30 जुलाई) की सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि देगवार सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास आतंकियों के घुसपैठ की खबर मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की। आपको बता दें कि, सोमवार को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी था।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को मौत के घाट उतारा है वह असल में घुसपैठ के इरादे से आए थे। आपको बता दें कि, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि देगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आ रही हैं। जानकारी मिलते ही, सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देख गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए।

'ऑपरेशन महादेव' की सफलता

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का टॉप कमांडर हाशिम मूसा मुठभेड़ के दौरान मारा गया। मूसा के अलावा सुरक्षाबलों ने सोमवार (28 जुलाई) को टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के 2 अन्य आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया। यह एनकाउंटर हरवाना के लिडवास इलाके में किया गया। मालूम हो कि, मूसा सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले का ही नहीं बल्कि सोनमर्ग टनल हमले का भी जिम्मेदार था। जानकारी के अनुसार, उनसे भारत की सीमा में सितंबर 2023 को घुसपैठ की थी।

Created On :   30 July 2025 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story