Dularchand Yadav News: फिर NDA पर भड़के तेजस्वी यादव, 2 महीने के अंदर सभी अपराधियों को जेल भेजने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार (2 नवंबर) को दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं है जब गोलीबारी न होती हो। आरजेडी नेता ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद दो महीने के अंदर-अंदर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े -'बीजेपी हमेशा से कह रही है कि नेहरू और सरदार पटेल में मतभेद' बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस चीफ के बयान पर किया पलटवार
'बिहार में महा जंगलराज'
यह भी पढ़े -जोकीहाट में बीजेपी को जीत की तलाश, पारिवारिक प्रतिद्वंद्विता, रणनीतियां और साम्प्रदायिकता जीत में निभाती है अहम भूमिका
मामले में 80 आरोपी गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के बीच मोकामा में 30 अक्टूबर को दो गुटों के बीच की हिंसक झड़प में 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की नृशंस हत्या केस में पटना पुलिस ने सत्तारूढ़ जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह समेत 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   2 Nov 2025 10:49 AM IST













