Dularchand Yadav News: फिर NDA पर भड़के तेजस्वी यादव, 2 महीने के अंदर सभी अपराधियों को जेल भेजने का किया दावा

फिर NDA पर भड़के तेजस्वी यादव, 2 महीने के अंदर सभी अपराधियों को जेल भेजने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार (2 नवंबर) को दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं है जब गोलीबारी न होती हो। आरजेडी नेता ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद दो महीने के अंदर-अंदर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो होना ही था, लेकिन आज पीएम मोदी आ रहे हैं, और आप देख सकते हैं कि बिहार में 'महा जंगल राज' है। ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब बिहार में गोलीबारी न होती हो। महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है, और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा, और उनके खुलाफ सखित कार्रवाई की जाएगी।

मामले में 80 आरोपी गिरफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के बीच मोकामा में 30 अक्टूबर को दो गुटों के बीच की हिंसक झड़प में 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की नृशंस हत्या केस में पटना पुलिस ने सत्तारूढ़ जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह समेत 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   2 Nov 2025 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story