Parliament Monsoon Session: '1 घंटा 42 मिनट लंबे संबोधन में एक भी बार नहीं निकला ट्रंप और चीन का नाम', पीएम मोदी की स्पीच पर विपक्ष का तीखा वार

- पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में लिया हिस्सा
- दिया 1 घंटा 42 मिनट लंबा भाषण
- विपक्ष ने लगाया पूछे गए सवालों के जवाब न देने का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में हिस्सा लिया। 1 घंटा 40 मिनट की स्पीच में उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पंडित नेहरू की नीतियों से लेकर पाकिस्तान और चीन को लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकारों की कथित कमजोर नीति पर भी सवाल उठाए। प्रधानमंत्री ने देश की सेना की सराहना करते हुए कहा कि देश ने दिखा दिया है कि भारत किसी भी आतंकी हमले का माकूल जवाब देने में सक्षम है।
उनके इस भाषण पर विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'पीएम मोदी 1 घंटा 42 मिनट बोले जिसमें उन्होंने 15 बार नेहरू जी का नाम लिया, 50 बार कांग्रेस का लेकिन डोनाल्ड ट्रंप, चीन का नाम उन्होंने एक बार भी नहीं लिया। उनके भाषण से पहले ही राहुल गांधी ने उन्हें (पीएम मोदी को) कहा था कि अगर आप में दम है तो आप आए और बोलिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस पर नहीं बोला। पहलगाम हमला जो हुआ इस पर जवाबदेही किसकी है, इसका जिम्मेदार कौन है?"
एक बार भी नहीं लिया ट्रंप का नाम
पीएम मोदी के भाषण की कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी आलोचना की। उन्होंने कहा, "आपको सीधा जवाब देना था कि पहलगाम में हमला कैसे हुआ, इसमें किसकी जिम्मेदारी है, सुरक्षा में चुक कैसे हुई? इसका जवाब दीजिए। लेकिन इसका जवाब हमें नहीं मिला। युद्धविराम की घोषणा ट्रंप करते हैं हमें इसका जवाब नहीं मिला कि ट्रंप ने इसकी घोषणा क्यों की? लगातार हम इन सबका जवाब मांग रहे हैं। उनके (पीएम मोदी) मुंह से एक शब्द नहीं निकला। उनको एक लाइन बोलना था कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।"
अब तक का सबसे खराब भाषण
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तो पीएम मोदी के भाषण को उनकी जिंदगी का सबसे खराब भाषण बताया। उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि यह शायद उनकी जिंदगी का सबसे खराब भाषण था। राहुल गांधी ने स्पष्ट और सीधे सवाल पूछे थे। अगर उनमें इंदिरा गांधी जैसा ज़रा भी साहस है, तो आपको सदन में बोलना पड़ेगा कि जो युद्धविराम किया गया था, वो आपने अमेरिका के कहने से नहीं किया था और ट्रंप झूठ बोल रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नाम लेने को तैयार नहीं हैं। देश यह समझ रहा है।"
नहीं मिला सवालों का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "कुछ भी नया नहीं था। हमने जो सवाल उठाया था, उसका कोई जवाब नहीं दिया गया। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और हम अपने प्रधानमंत्री के साथ हैं, हमने यह पहले ही कहा है। हमें बस दो सवालों के जवाब चाहिए- 26 लोग क्यों मारे गए? यह सरकार की अक्षमता है। जब राष्ट्रपति ट्रंप श्रेय लेने की कोशिश कर रहे थे, आपने उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति से क्यों नहीं कहा कि आप गलत हैं?"
Created On :   30 July 2025 12:26 AM IST