Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ा, पीएम मोदी ने नए विधानसभा भवन का किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया। जहां पर प्रदेश की विकास यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने का काम किया है। प्रदेश के 25 वें स्थापना दिवस (रजत जयंती) के मौके पर पीएम मोदी ने राजधानी रायपुर में भव्य और आधुनिक छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने राज्य के निर्माता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा, "अटल जी, देखिए, आपका सपना साकार हो रहा है। आपका बनाया हुआ छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास से भरा है।"
इस अवसर पर राज्य के राज्यपाल रमन डेका, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव, और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कई व्यक्ति मौजूद रहे थे।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह भवन सिर्फ एक इमारत नहीं है बल्कि 25 सालों की जन-आकांक्षा, जन-संघर्ष और जन-गौरव का उत्सव है। उन्होने नए विधानसभा भवन को "लोकतंत्र का तीर्थ स्थल" बताया और कहा कि इसका हर स्तंभ पारदर्शिता, हर गलियारे की जवाबदेही और हर कक्ष को जनता की आवाज बताया है।
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ पीएम मोदी ने परियोजनाओं का किया लोकार्पण, लोग बोले- विकसित भारत का सपना होगा पूरा
प्रधानमंत्री ने उत्सुक्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस इमारत के कण-कण में प्रदेशवासियों की समृद्ध संस्कृति की झलक बसी हुई है। उन्होंने आगे कहा, "मैं जब इस भवन को देख रहा था, तो मुझे बस्तर आर्ट की सुंदर झलक दिखाई दी। इस भवन की दीवारों में बाबा गुरु घासीदास जी का ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश है और यहां बस्तर की 'आदिम संसद' मुरिया दरबार की परंपरा को भी स्थान मिला है।"
पीएम मोदी ने प्रदेश को भगवान श्रीराम का ननिहाल बताया है और कहा कि सुशासन के लिए 'राम से राष्ट्र' का यह संकल्प दोहराया जा रहा है। उन्होंने राम राज का अर्थ में बताया कि 'सबका साथ, सबका विकास', जहाँ कोई गरीब या दुखी न हो। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश मौजूदा समय में मानवता विरोधी ताकतों, आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का प्रण पूरा कर रहा है।
Created On :   1 Nov 2025 11:24 PM IST












