Ravi Kishan News: जान से मारे जाने की धमकी पर सांसद रवि किशन ने तोड़ी अपनी चुप्पी, जानें क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, वे किसी से भी डरने वाले नहीं हैं। वो बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जरूर आएंगे। महादेव जिनकी रक्षा करते हैं, उसका कुछ भी नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा है, हम इन धमकियों से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं और ना ही आगे डरेंगे। बीजेपी सांसद रवि किशन को बिहार के आरा से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने काफी भला-बुरा भी सुनाया है।
रवि किशन का क्या है कहना?
रवि किशन ने जान से मारे जाने वाली धमकी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वे इन धमकियों से नहीं डरने वाले हैं। साथ ही कहा, महादेव मेरी रक्षा कर रहे हैं तो मुझे डरने की कोई भी चिंता नहीं है। बिहार में उनका प्रचार बिल्कुल भी नहीं रुकने वाला है।
धमकी देने वाला कौन है?
मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले ने खुद को आरा जिले का निवासी बता रहा है। अपना नाम उसने अजय कुमार यादव बताया है। आरोपी ने रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन करके ये धमकी दी है और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है। आरोपी ने ये भी कहा है, रवि किशन यादवों पर अक्सर टिप्पणी करते हैं, इसलिए ही मैं उनको गोली मार दूंगा।
अजय यादव ने क्या कहा?
अजय यादव ने धमकी देते हुए कहा, मुझे तुम्हारी हर एक्टिविटी की जानकारी रहती है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा तुमको। इसके बाद उसने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का समर्थन किया है।
Created On :   1 Nov 2025 2:19 PM IST












