बिहार विधानसभा चुनाव 2025: झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिलती है राजनीतिक विरासत और चुनावी प्रतिस्पर्धा

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र मधुबनी जिले में आती है। 1951 से अब तक झंझारपुर में 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, कांग्रेस ने यहां नौ बार जीत हासिल की है, जेडीयू ने तीन बार, आरजेडी ने दो बार, जबकि संयुक्त समाजवादी पार्टी, जनता पार्टी और बीजेपी ने एक-एक बार जीत दर्ज की है।
1951 में स्थापित झंझारपुर सीट सामान्य सीट है। झंझारपुर में पूर्व सीएम डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने 1972 से 1990 तक लगातार पांच बार यहां से निर्वाचित हुए, उनकी सियासी विरासत को उनके पुत्र नीतीश मिश्र ने आगे बढ़ाया और 2005, 2010 में जेडीयू के टिकट पर जीता, 2015 में बीजेपी के टिकट पर हारा एवं 2020 में बीजेपी के टिकट पर निर्वाचित हए। 2015 में आरजेडी को यहां से जीत मिली। यहां 14.11% एससी , 14.4% मुस्लिम मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र में 93.12% ग्रामीण मतदाताओं की संख्या जबकि शहरी मतदाता मात्र 7% थे। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते हजारों मतदाता पलायन कर जाते है।
हर साल आने वाली बाढ़ से झंझारपुर की कृषि और बुनियादी ढांचे प्रभावित होते है। यहां की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है। अबकी चुनाव स्थानीय मुद्दों,शिक्षा, रोजगारी और स्वास्थ्य के साथ साथ जनभावनाओं और विपक्ष की रणनीति पर निर्भर रहेंगे। झंझारपुर में राजनीतिक विरासत और चुनावी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   1 Nov 2025 2:04 PM IST












