Andhra Pradesh Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़, 9 लोगों की गई जान, सीएम ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़, 9 लोगों की गई जान, सीएम ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के राज्य आंध्र प्रदेश के जिले में स्थित नगर श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मेंदिर में भारी भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में नौ लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और कई लोग घायल हैं। घायल और मौत के आंकड़ों में अभी बदलाव देखने को मिल सकता है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि, ये हादसा एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की वजह से हुआ था। जानकारी के मुताबिक, मंदिर में दर्शन करने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा थी और अचानक से धक्का-मुक्की होने लगी और फिर भगदड़ में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राद और बचाव कार्य शुरू किया है।

सीएम नायडू ने जताया शोक

घटना पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया है। उन्होंने पोस्ट किया है, श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना बहुत ही ज्यादा दुखद है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यू बहुत ही ज्यादा हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को घायलों को जल्द से जल्द और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल का दौरा करेंगे और रेस्क्यू के कामों को देखेंगे।

Created On :   1 Nov 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story