मानसून सत्र: मध्यप्रदेश विधानसभा के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया, कहा सोई सरकार को जगाना है, बीजेपी ने किया पलटवार

मध्यप्रदेश विधानसभा के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया, कहा सोई सरकार को जगाना है, बीजेपी ने किया पलटवार
  • कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया।
  • हम सरकार को जगाने आए हैं- कांग्रेस विधायक
  • कांग्रेस आस्तीन के सांप ढूंढ रही है- बीजेपी विधायक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का एक विधायक भैंस बना, अन्य कांग्रेस विधायकों ने उसके सामने बीन बजाई। इसे लेकर कांग्रेस विधायकों का कहना था कि मध्यप्रदेश सरकार भैंस की तरह सोई हुई है। उसको जगाना है।

सरकार ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण नहीं मिल रहा, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, के सवाल पर मौन है। बीन बजाकर सरकार को जगाने का काम कर रहे है। इस पर बीजेपी विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस आस्तीन के सांप ढूंढ रही है। इन्हीं को ढूंढने के लिए बीन बजाई जा रही है।

पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने भैंस बनकर सदन पहुंचने की कोशिश की, उन्होंने सरकार पर निशाना साधा।, विधानसभा की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उनसे ब्लैक गाउन उतारने का अनुरोध किया। कुशवाहा गाउन उतारकर, सदन के अंदर गए।

Created On :   29 July 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story