Minister Vijay Shah controversial statement: 'आप हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं..', मंत्री विजय शाह की अनलाइन माफी पर आग बबूला हुआ सुप्रीम कोर्ट

आप हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं.., मंत्री विजय शाह की अनलाइन माफी पर आग बबूला हुआ सुप्रीम कोर्ट
  • मंत्री विजयशाह के विवादित मामले की सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
  • कोर्ट ने मंत्री को लगाई फटकार
  • 18 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अहम योगदान निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने आपत्तिजनक और विवादित बयान दिया था। इसे लेकर मंत्री की ऑनलाइन माफी पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है। सोमवार को कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने शाह के मामले में सुनवाई की।

देश की सर्वोच्च अदालत ने उनसे कहा कि आप हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मंत्री विजय शाह की मंशा पर कोर्ट को शक है। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि क्या विजय शाह ने अब तक अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

इसके साथ कोर्ट ने मामले की जांच कर रही एसआईटी से पूछा कि आखिर विजय शाह के बयान से जिन लोगों की जज्बात को ठेस पहुंची है, उनके बयान अब तक क्यों नहीं दर्ज किए गए हैं? इस पर एसआईटी ने बताया कि जांच के दौरान अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और वायरल वीडियो क्लिप की जांच भी की जा चुकी है।

जांच टीम ने कहा कि वह फिलहाल सभी रिकॉर्ड का एनालिसिस कर रही है और जांच रिपोर्ट को 13 अगस्त तक अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी। अब कोर्ट 18 अगस्त को मामले पर सुनवाई करेगा। कोर्ट ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि उसके एक सदस्य को स्टेटस रिपोर्ट के साथ 18 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित रहना होगा।

बता दें इंदौर के पास एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में विजय शाह ने एक विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कर्नल सोफिया चौधरी का पर टिप्पणी करते हुए कहा था, "जिन लोगों ने हमारी बेटियों को विधवा बनाया, उन्हें सबक सिखाने के लिए हमने उनकी बहन को ही भेजा।" उनके इस बयान के बाद सूबे की सियासत गरमा गई थी। विपक्ष ने इसे लेकर राज्य और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

Created On :   29 July 2025 12:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story