सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी: सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा- सुप्रीम कोर्ट

सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा- सुप्रीम कोर्ट
  • एसआईटी को 13 अगस्त तक जांच पूरी करने का आदेश
  • सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा- सुको
  • मंत्री के खिलाफ हो सकती है कड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को कडी फटकार लगाई है। आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर टॉप कोर्ट ने सख्त लहज में सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कोर्ट ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस मामले में तेजी लाई जाए और उचित कदम उठाए जाएं।

कोर्ट ने आगे कहा विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी। विजय शाह का व्यवहार संदेह पैदा करता है कि क्या उन्होंने जानबूझकर यह टिप्पणी की थी और अब माफी न मांगकर अपनी गलती नहीं मान रहे हैं। कोर्ट ने मंत्री की नीयत और ईमानदारी पर सवाल खड़े किए। साथ ही उच्चतम न्यायलय ने जांच कर रही एसआईटी को 13 अगस्त तक पूरी जांच कर रिपोर्ट अदालत में पेश करने के निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि यह मामला तब शुरू हुआ जब मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। मंत्री का बयान सेना से जुड़े होने के चलते इस पर काफी बवाल हुआ था। बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल हुई।

Created On :   28 July 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story