कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान: मंत्री कुंवर विजय शाह को पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम सुनवाई

- मंत्री पद बचेगा या होगा इस्तीफा!
- सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह की सुनवाई आज
- कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहा था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका पर आज सुनवाई हुई। याचिका मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता डॉ. जया ठाकुर ने लगाई है।
याचिका में तर्क दिया गया है कि शाह का बयान संविधान के अनुच्छेद 14 में दिए गए समानता के अधिकार, अनुच्छेद 21 में दिए गए निजता और स्वतंत्रता के अधिकार तथा अनुच्छेद 51(a) के तहत सामाजिक और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने की भावना के खिलाफ है आपको बता दें याचिका में राज्य सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह को उनके पद से हटाने की मांग की गई है।
कांग्रेस नेता ने शाह को पद से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कांग्रेस नेता की ओर से पेश की गई याचिका में कहा गया है कि मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर न केवल आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि संविधान का भी उल्लंघन किया।
डॉ. ठाकुर की पिटीशन में कहा गया है कि मंत्री विजय शाह ने संविधान के अनुच्छेद 164(3) के तहत ली गई मंत्री पद की शपथ का उल्लंघन किया है। उन्होंने जो बयान सार्वजनिक मंच पर दिया, वह सांप्रदायिक भेदभाव फैलाने वाला है और देश में धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला है।.
Created On :   23 July 2025 6:03 PM IST