Keir Starmer's India Visit: भारत दौरे पर कीर स्टारमर, कल होगी पीएम मोदी से मुलाकात, क्या होगी डील?

भारत दौरे पर कीर स्टारमर, कल होगी पीएम मोदी से मुलाकात, क्या होगी डील?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर आज सुबह भारत पहुंचने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुए। वह कल मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और कल ही जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील भी हो सकती है।

इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना

कीर स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वह भारत में 8 और 9 अक्टूबर तक रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इनमें निवेश, ट्रेड और तकनीकी सहयोग सहित समग्र द्विपक्षीय साझेदारी जैसे मुद्दे शामिल हैं।

पीएम गए थे ब्रिटेन

आपक बता दें कि, इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की यात्रा की थी। जुलाई 2025 में पीएम मोदी ब्रिटेन पहुंचे थे, जिसके कुछ ही महीनों के बाद अब ब्रिटेन के पीएम का भारत दौरा हुआ है। पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच लंबे समय से चर्चा में रहे व्यापार समझौते पर मुहर लगी थी।

अमेरिका संग साथ तनाव के बीच कीर पहुंचे भारत

कीर स्टार्मर ऐसे समय पर भारत आए हैं जब अमेरिका ने टैरिफ बढ़ा कर भारत के साथ तनाव बढ़ा लिया है। वहीं, भारत और ब्रिटेन की दोस्ती बेहद मजबूत होती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों देशों के बीच हाल ही में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है।

Created On :   8 Oct 2025 8:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story