PM Modi and Nadella Meet: पीएम मोदी और सत्य नडेला की मुलाकात, माइक्रोसॉफ्ट का भारत में अब तक सबसे बड़ा निवेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की मुलाकात हुई। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एशिया में अब तक का अपना सबसे बड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश करने की बात कही है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट एआई के विकास, आवश्यक बुनियादी ढांचे और स्किल डवलप करने के लिए 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट का यह एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। इस निवेश से भारत के एआई फर्स्ट में सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़े -राज्यसभा में पक्ष पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना, कहा- 'मोदी और शाह इतिहास को तोड़ रहे हैं...'
इससे पहले भी पीएम से हुई मुलाकात
इसी साल की शुरुआत में पीएम मोदी और नडेला की मुलाकात हुई थी। इसके बाद सीईओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि वह एआई के क्षेत्र में भारत के साथ मिलकर कार्य करना चाहते हैं। उनका आगे कहना था, "भारत को एआई प्रथम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में अपना निरंतर विस्तार कर और मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस एआई प्लेटफॉर्म बदलाव से हर भारतीय को लाभ मिले।"
यह भी पढ़े -पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत में लोकतंत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा मुख्तार अब्बास नकवी
कंपनी के इन पदों पर है नडेला
इस वक्त नडेला कंपनी के अध्यक्ष के पद पर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) है। साल 2014 में उन्होंने यह पद संभाला था। इसके पहले तक स्टीव बाल्मर इस पद पर थे। वहीं, साल 2021 में अध्यक्ष पद बैठे। इनके पहले तक इस पद पर डब्ल्यू थॉम्पसन विराजमान थे। इस पदों पर के पहले वे कंपनी के क्लाउड और एंटरप्राइज समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष थे।
Created On :   9 Dec 2025 7:46 PM IST












