Rajya Sabha Winter Session: राज्यसभा में पक्ष पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना, कहा- 'मोदी और शाह इतिहास को तोड़ रहे हैं...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा चल रही थी, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा है कि चीन लद्दाख में घुस आया है, लेकिन सरकार उनको रोकने या उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा है कि 56 इंच की छाती का देश को क्या फायदा हुआ है? उनके इस बयान पर ही सदन में हंगाम होने लगा और बीजेपी सदस्यों ने भी इसका जमकर विरोध किया है।
वंदे मातरम् मामले पर क्या बोले खड़गे?
खड़गे ने वंदे मातरम् मुद्दे पर भी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले 60 सालों से ये गीत गाते हुए आ रहे हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि जो लोग पहले वंदे मातरम् नहीं गाते थे वो भी अब इसको राजनीतिक हथियार बना रहे हैं।
यह भी पढ़े -'चरण-वंदना और पुरानी राजनीति में उलझी है कांग्रेस..', डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जोरदार पलटवार
अमित शाह पर साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने वंदे मातरम् मुद्दे पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए अमित शाह के आरोपों पर कहा है कि पीएम मोदी जवाहरलाल नेहरू का अपमान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं और गृह मंत्री अमित शाह भी वही करते हैं।
यह भी पढ़े -'चरण-वंदना और पुरानी राजनीति में उलझी है कांग्रेस..', डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जोरदार पलटवार
बीजेपी पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा है कि 'कांग्रेस एक वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें सिफारिश की गई थी कि जहां भी राष्ट्रीय समारोहों में वंदे मातरम् गाया जाता है। सिर्फ और सिर्फ दो छंद ही गाने चाहिए। क्या नेहरू जी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में साथ थे? आप उन सभी बड़े नेताओं का अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने मिलकर फैसला लिया था। पीएम मोदी और गृह मंत्री हमेशा क्यों नेहरूजी को टारगेट बनाते हैं?'
Created On :   9 Dec 2025 5:26 PM IST












