बिहार: घरेलू विवाद में परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, मां-बेटी की मौत

Bihar: 4 family members poison in domestic dispute, mother-daughter dies
बिहार: घरेलू विवाद में परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, मां-बेटी की मौत
बिहार: घरेलू विवाद में परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, मां-बेटी की मौत

डिजिटल डेस्क, गया। बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में मां और एक बेटी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

कोंच के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि महादेवपुर गांव के विद्या महतो की पत्नी मंजू देवी ने अपनी दो पुत्रियों व एक पुत्र के साथ जहर खा लिया। घटना में मंजू व उसकी सात वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी पुत्री दिव्या व पुत्र विक्की कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, मंजू के पति विद्या महतो ने बताया कि सोमवार की सुबह उनका पत्नी से विवाद हो गया था। दोपहर के बाद वे खेत पर गए हुए थे और मंजू मिक्च र (दालमोट) में जहरीला पदार्थ मिलाकर खुद भी खा ली और बच्चों को भी खिला दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

 

Created On :   23 Jun 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story