- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- DMK Chief Karunanidhi Better Now, Hospital Says After Health Scare
दैनिक भास्कर हिंदी: करुणानिधि की हालत में सुधार, प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी
हाईलाइट
- डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के सेहत में सुधार हो रहा है।
- कावेरी अस्पताल ने रात 9.50 पर बुलेटिन जारी कर बताया कि एक्टिव मेडिकल सपोर्ट के बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है।
- करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए अस्पताल में नेताओं का तांता लगा हुआ है।
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की सेहत में सुधार हो रहा है। इलाज के दौरन करुणानिधि की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके चलते कई बड़े नेता लगातार उनकी सेहत की जानकारी ले रहे हैं और उन्हे देखने भी पहुंचे। वहीं करुणानिधि की सेहत में जारी उतार चढ़ाव के चलते उनके सैकड़ों समर्थक अस्पताल के पास जमा हैं। द्रमुक नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए, करुणानिधि का इलाज ICU में जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री की सेहत में सुधार के लिए पूरे राज्य में प्रार्थना और दुआएं की जा रही हैं।
अस्पताल के पास पुुलिस बल तैनात
करुणानिधि की सेहत में गिरावट आने की खबर फैलने के बाद से ही लगातार उनके समर्थकों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है। अस्पताल में जमा हो रही भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। अस्पताल और आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात है।
#WATCH: Outside visuals of Chennai's Kauvery hospital, where DMK Chief M Karunanidhi is admitted. Police lathi charge crowd gathered outside. #TamilNadu pic.twitter.com/3fkR0LFlb1
— ANI (@ANI) July 29, 2018
अस्पताल में नेताओं का तांता
कावेरी अस्पताल ने रात 9.50 पर बुलेटिन जारी कर बताया कि करुणानिधि की हालत कुछ देर के लिए बिगड़ी थी। एक्टिव मेडिकल सपोर्ट के बाद अब उनकी स्वास्थ्य में सुधार है। करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए अस्पताल में नेताओं का तांता लगा हुआ है। रविवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल के साथ करुणानिथि का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री इके पलानीसामी ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वे रात को ही सलेम से चेन्नई पहुंच रहे हैं।
इससे पहले उनकी बेटी राज्यसभा सांसद कनिमोझी, उनके बेटे एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन, वीआईटी चांसलर जी विश्वनाथन और मुदराई अधीनम ने अस्पताल पहुंचकर करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और बाद में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी मुरलीधर राव, सी पी राधाकृष्णन और राज्यसभा सांसद एल गणेशन ने भी अस्पताल में पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।
यूरिन इंफेक्शन के बाद अस्पताल में भर्ती
बता दें कि करुणानिधि 94 साल के हैं। वहीं करीब 2 साल से राजनीति से दूर है। यूरिन इंफेक्शन के चलते गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें कावेरी अस्पताल लाया गया। शनिवार रात 01.30 बजे बल्ड प्रेशर में गिरावट के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद उनका बल्ड प्रेशर स्थिर हो गया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: करुणानिधि से मिलने कावेरी अस्पताल जाएंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
दैनिक भास्कर हिंदी: चेन्नई में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, 1 की मौत, 17 की हालत गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: चेन्नई: फर्जी दस्तावेजों पर असली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का खुलासा, 10 हिरासत में
दैनिक भास्कर हिंदी: चेन्नई में करुणानिधि से मिले मोदी, क्या हैं राजनीतिक मायने ?