गरियाबंद : प्रमुख सचिव श्री पिंगुआ ने भूतेश्वरनाथ वनधन केन्द्र का किया अवलोकन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गरियाबंद : प्रमुख सचिव श्री पिंगुआ ने भूतेश्वरनाथ वनधन केन्द्र का किया अवलोकन

डिजिटल डेस्क, गरियाबंद । औषधीय चूर्ण बनाने की विधि देखी मार्केटिंग और बड़े पैमाने पर निर्माण के दिये निर्देश नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत टोनही नाला का किया निरीक्षण गरियाबंद 18 जुलाई 2020 वन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने स्थानीय केशोडार स्थित भूतेश्वरनाथ हर्बल औषधी केन्द्र में संचालित वनधन केन्द्र के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने यहां बनाये जा रहे विभिन्न औषधीय चूर्ण और तेलों का अवलोकन करते हुए इसे बड़े पैमाने पर निर्माण करने के निर्देश दिये। साथ ही बड़ा बाजार उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाने कहा गया । श्री पिंगुआ के साथ अपर प्रधान मुख्य संरक्षक श्री सुनील मिश्रा एवं मुख्य वन संरक्षक श्री जी.आर. नायक, वन मण्डलाधिकारी गरियाबंद श्री मयंक अग्रवाल मौजूद थे। अधिकारियों द्वारा यहां स्थापित विभिन्न उपकरणों और मशीनों का भी अवलोकन किया। वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि यहां 10 महिला समूह औषधी निर्माण कार्य में जुटे है। इनके द्वारा महावीर तेल, भृंगराज तेल, सर्वज्वर चूर्ण आदि बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा इन उत्पादों को मान्यता दी गई है। इसके अलावा 20 नये उत्पादों के लायसेंस के लिए आवेदन दिया गया है। अधिकारियों द्वारा परिसर में औषधी पैधों का भी अवलोकन किया गया। मुख्य वन संरक्षक द्वारा पिपली, अर्जुन आदि पौधे लगाने के सुझाव दिये गये। इसके पश्चात शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत टोनही नाला में बनाये जा रहे संरचना का अवलोकन किया गया। डीएफओ ने बताया कि स्ट्रक्चर बनने से नाले में पानी का ठहराव रहेगा, जिससे आसपास का जल स्तर बढ़ेगा। अधिकारियों द्वारा स्ट्रक्चर को तकनीकी स्वीकृति के आधार पर बनाने के निर्देश दिये है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, एसडीएम श्री निर्भय साहू, नायब तहसीलदार श्री समीर शर्मा एवं वन विभाग के एसडीओ श्री मनोज चन्द्राकर मौजूद थे। क्रमांक/1292/पोषण-सोरी

Created On :   18 July 2020 3:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story