- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Honeytrap's information to the SIT
दैनिक भास्कर हिंदी: हनीट्रैप की सूचनाएं एसआईटी के कान खड़े करने वाली

भोपाल, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के हनी ट्रैप सेक्सकांड की वक्त गुजरने के साथ भूलभुलैया और लंबी होती जा रही है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रहस्यमय सूचनाएं और जानकारियां सामने आ रही हैं। कई नेताओं और अफसरों से जुड़ी जानकारियों और सूचनाओं ने एसआईटी के कान खड़े कर दिए हैं, क्योंकि ये सूचनाएं उम्मीद से ज्यादा चौंकाने वाली हैं।
हथकरघा से बने कपड़े का एक सूत पकड़ते ही उसकी लंबाई लगातार बढ़ती जाती है, तो दूसरी तरफ कपड़े का आकार लगातार छोटा होता जाता है। यही हाल हनीट्रैप सेक्स कांड की जांच कर रही एसआईटी (विशेश जांच दल) के साथ है। एक तरफ एसआईटी के सामने पकड़ी गईं पांच महिलाओं ने राज खोले तो दूसरी ओर जारी की गई ईमेल आईडी पर चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं।
एसआईटी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आमजन से जानकारी और सूचनाएं हासिल करने के लिए ईमेल आईडी जारी की गई। ईमेल के अलावा अन्य माध्यमों से बीते पांच दिनों में 50 से ज्यादा जानकारियां लोगों ने साझा की हैं। इनमें कई बड़े अफसरों, नेताओं की तस्वीरों के साथ वीडियो क्लिप भी हैं। अब तक आई जानकारी में यह भी बताया गया है कि संबंधित व्यक्ति का नाता किससे है और उसे यह सुविधा किसके माध्यम से, किस काम के एवज में उपलब्ध कराई गई है।
सूत्रों के अनुसार, तस्वीरों और वीडियो में नजर आने वाले पुरुष की तो पहचान हो जा रही है, मगर उनके साथ जो महिला दिख रही है, उसे पहचाना नहीं जा पा रहा है, क्योंकि महिला की तस्वीर का मिलान नहीं हो पा रहा है। कुछ महिलाओं की तस्वीरों का सोशल मीडिया के जरिए मिलान किया जा रहा है, मगर बड़ी संख्या में ऐसी हैं, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय ही नहीं हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर सबसे ज्यादा सूचनाएं आईएएस और आईपीएस अफसरों से संबंधित आई हैं। कई अधिकारी तो ऐसे हैं, जिनके अलग-अलग महिलाओं के साथ वीडियो और तस्वीरें भी हैं। वीडियो और तस्वीरों में नजर आने वाली युवतियों में बड़ी संख्या में कम उम्र की हैं। जिन अफसरों की तस्वीरें हैं, उनमें से कई अधिकारी वर्तमान में जिम्मेदार पदों पर हैं और उनकी सरकार में निकटता अब भी पूर्व की तरह बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री सहित अनेक नेताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनकी न तो कोई पुष्टि कर रहा है और न ही नकार रहा है।
एसआईटी प्रमुख संजीव शमी ने पिछले दिनों इस मामले को गंभीर बताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा था, यह गंभीर मामला है। अगर बड़े अधिकारी कंप्रोमाइज कर रहे हैं, तो इसकी जांच के लिए जो एसआईटी बनी है, उसका महत्व बहुत ज्यादा है। इसका असर भी बहुत ज्यादा है। जहां तक लोगों के नाम आने की बात हो रही है, जिस पर अपराध पाया जाएगा उसके नाम सामने आएंगे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।