भारत में इजराइल के राजदूत निओर गिलन ने कहा, अडाणी को हाइफा पोर्ट मिलने से मजबूत होंगे दोनों देशों के बीच संबंध

Israels Ambassador to India, Nior Gillan said, Adani getting Haifa port will strengthen relations between the two countries
भारत में इजराइल के राजदूत निओर गिलन ने कहा, अडाणी को हाइफा पोर्ट मिलने से मजबूत होंगे दोनों देशों के बीच संबंध
आपसी साझेदारी भारत में इजराइल के राजदूत निओर गिलन ने कहा, अडाणी को हाइफा पोर्ट मिलने से मजबूत होंगे दोनों देशों के बीच संबंध
हाईलाइट
  • एक बड़ा चैलेंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल के दूसरे  सबसे बड़े मालवाहक जहाजों वाला बंदरवाह हाइफा को अडाणी ग्रुप की ओर से अधिग्रहित करने के बाद भारत में इजराइल के राजदूत निओर गिलन ने कहा इससे दोनों देशों के बीच संबंध और भरोसा मजबूत होंगे। राजदूत  गिलन ने कहा कि सिर्फ अडाणी ही नहीं बल्कि भारत के 80 से ज्यादा कंपनियों के साथ इजराइल के व्यापारिक समझौते हो रहे हैं। अच्छे संबंध दोनों देशों के विकास के लिए जरूरी है।

आपको बता दें बुधवार को निओर गिलान ने भारत और इजराइल के डिप्लोमेटिक रिश्तों के तीस साल पूरे होने पर मीडिया से बातचीत की।  उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी पर चर्चा की।

अमर उजाला डॉट कॉम के मुताबिक हाइफा बंदरगाह को अडाणी की ओर से अधिग्रहित किए जाने को इजराइल , भारत और इजराइल के बीच एक मजबूत भरोसे के तौर पर देखता है। उन्होंने कहा यह बंदरगाह व्यापारिक नजरिए और दृष्टिकोण से बड़ा ट्रेड सेंटर है, इजराइल में टाटा समेत करीब 80 से ज्यादा कंपनियों और व्यापारिक उद्यमियों की भागीदारी बनी हुई है। 

उन्होंने कहा कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। जिसका दोनों देशों को फायदा होगा साथ ही निवेश को बढ़ावा भी मिलेगा। राजदूत ने कहा कि भारत से व्यापारिक समझौतों में ही नहीं, बल्कि संस्कृति के आदान-प्रदान की दिशा में भी कई कदम आगे बढ़ चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि भारत इजराइल का एक भरोसेमंद भागीदार और दोस्त भी है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए मेक इन इंडिया कार्यक्रम से इजराइल की डिफेंस कंपनियों के लिए एक बड़ा चैलेंज जरूर रहा। लेकिन भारत के भरोसेमंद भागीदारी और सच्चे दोस्त होने के चलते उस दिशा में आगे बहुत बेहतर काम भी कर रहे हैं।

Created On :   22 Feb 2023 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story