कश्मीरी भाजपा नेता दरक्षण अंद्राबी ने पीएम मोदी से हिंदू श्राइन बोर्ड गठन करने की मांग

Kashmiri BJP leader Darkshan Andrabi demands PM Modi to form Hindu Shrine Board
कश्मीरी भाजपा नेता दरक्षण अंद्राबी ने पीएम मोदी से हिंदू श्राइन बोर्ड गठन करने की मांग
कश्मीरी भाजपा नेता दरक्षण अंद्राबी ने पीएम मोदी से हिंदू श्राइन बोर्ड गठन करने की मांग
हाईलाइट
  • कश्मीरी भाजपा नेता दरक्षण अंद्राबी ने पीएम मोदी से हिंदू श्राइन बोर्ड गठन करने की मांग

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सेंट्रल व़क्फ बोर्ड के सदस्य दरक्षण अंद्राबी ने पीएम मोदी से मिलकर जम्मू कश्मीर के हिंदुओं की समस्याओं के लिए अलग से हिन्दू श्राइन मैनेजमेंट बोर्ड बनाने की मांग की है। इसके अलावा अंद्राबी ने पीएम से जम्मू कश्मीर में वक्फ बोर्ड की अनियमितताओं की भी जांच कराने की मांग की है।

अंद्राबी ने गुरुवार को पीएम मोदी से संसद भवन स्थिति प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। अंद्राबी ने पीएम मोदी को जम्मू कश्मीर राज्य के विकास के लिये एक विस्तृत विजन डॉक्यूमेंट भी भेंट की, जिसमें रोजगार सृजन, हथकरघा उद्योग को जीवित करने, पर्यटन और बागबानी उद्योग से सबंधित प्लान का जिक्र है।

पीएम से मुलाकात के बाद दरक्षण अंद्राबी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी सारी बातें ध्यान से सुनी और इस संदर्भ में जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया।

-- आईएएनएस

Created On :   12 March 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story