दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने संजय अरोड़ा

Sanjay Arora appointed as the new Police Commissioner of Delhi
दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने संजय अरोड़ा
नई दिल्ली दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने संजय अरोड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया। 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा अब तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। वर्तमान दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो गया।

सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए गए एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की फेयरवेल परेड 31 जुलाई को शाम चार बजे दिल्ली के नई पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही है।

गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना को उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक चार दिन पहले जुलाई, 2021 में दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था। इससे पहले, उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक के रूप में कार्य किया। नागरिक उड्डयन सुरक्षा के महानिदेशक के रूप में कार्य करते हुए, उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 July 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story