शिर्डी एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला स्पाइस जेट का प्लेन, विमान का अगला पहिया टूटा

शिर्डी एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला स्पाइस जेट का प्लेन, विमान का अगला पहिया टूटा
हाईलाइट
  • रनवे से चला गया था दूर
  • श्रद्धालुओं को उठानी पड़ रही परेशानी
  • सभी यात्री सुरक्षित हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्पाइस जेट का एक प्लेन शिर्डी एयरपोर्ट के रनवे पर सोमवार को फिसल गया, जिससे उसका अगला पहिया टूट गया। घटना के बाद से एयरपोर्ट के ऑपरेशन प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद कुछ देर के लिए रनवे को बंद भी कर दिया गया था। सभी यात्री सुरक्षित हैं, विमान में कितने यात्री सवार थे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। 

स्पाइस जेट का प्लेन एसजी 946 दिल्ली से शिर्डी आया था, जो लैडिंग के समय टच डाउन पॉइंट से 30-40 मीटर दूर लैंड हुआ और फिसलकर रनवे से दूर चला गया, जिसके कारण उसका अगला पहिया टूट गया। हादसे के कराण शिर्डी आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित प्लेन के बाहर निकाल लिया गया है।

 

 

 

 

 

Created On :   29 April 2019 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story