इस बड़े राज्य में राहुल ने मोदी को लोकप्रियता में पछाड़ा, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पछाड़ दिया है।
- ताजा सर्वे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) तेलंगाना
- आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कराया गया है।
- दूसरी ओर कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए अपनी तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पछाड़ दिया है। इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया का ताजा सर्वे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कराया गया है। तेलंगाना और कर्नाटक में राहुल गांधी लोकप्रियता के मामले में मोदी को जबरदस्त टक्कर देते नजर आए, जबकि आंध्र प्रदेश में तो उन्होंने पीएम मोदी को पछाड़ ही दिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए अपनी तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया है।
PSE सर्वे के तहत आंध्र प्रदेश की 38 फीसदी जनता ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद के तौर पर स्वीकार किया है। जबकि राहुल गांधी ने यहां उन्हें पछाड़ दिया है और उन्हें राज्य की 44 फीसदी जनता ने पीएम पद के लिए पसंद किया है। वहीं तेलंगाना में 44 फीसदी जनता ने नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार किया है, जबकि राहुल गांधी के पक्ष में 39 फीसदी लोगों ने अपनी सहमति जताई है।
महेंद्र सिंह बोद्ध को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पूर्व सांसद नाना पटोले को 'किसान खेत मजदूर कांग्रेस' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस ने 9 राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति भी की है, जो विभिन्न राज्यों में सह-प्रभारी की भूमिका में होंगे। पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश के लिए जेनिथ संगमा, मेघालय के लिए विक्टर केशिंग, मणिपुर के लिए चार्ल्स पिंगरोप, मिजोरम के लिए अम्परीन लिंगदोह, नगालैंड के लिए प्रद्युत बारदोलोई, सिक्किम के लिए प्रद्युत देव बर्मन, त्रिपुरा के लिए भूपेन कुमार बोरा, जम्मू-कश्मीर के लिए सुधीर शर्मा और तमिलनाडु के लिए सिरिवेला प्रसाद को सचिव नियुक्त किया है।
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को तेलंगाना के लिए तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास करेंगे। इस स्क्रीनिंग कमेटी में ज्योतिमणि सन्नामलाई और शर्मिष्ठा मुख़र्जी भी बतौर सदस्य शामिल हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत के अनुसार राहुल गांधी ने तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग कमेटी, सचिवों की नियुक्ति और कुछ अन्य नियुक्तियों को भी मंजूरी प्रदान की।
Created On :   14 Sept 2018 8:07 PM IST