घाघरा नदी में नहाते समय तीन डूबे, दो लापता

Three drowned while taking bath in Ghaghra river, two missing
घाघरा नदी में नहाते समय तीन डूबे, दो लापता
घाघरा नदी में नहाते समय तीन डूबे, दो लापता

बलिया (उप्र), 5 मई (आईएएनएस)। बलिया जिले के अठगावा क्षेत्र में तीन लड़के सोमवार को घाघरा नदी में डूब गए, जबकि दो लड़कों के लापता होने की खबर आई है।

बैरिया के थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नदी में नहाते समय कुल पांच लड़के डूब गए। तीन के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिए थे जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि बैरिया थाना अंतर्गत फखरू राय का डेरा गांव के लवकुश यादव (16), विकास यादव (16), पप्पू यादव (10), विशाल यादव (14), और लालू यादव (8) नदी किनारे खेलने के लिए गए थे।

कुछ समय बाद, लड़के नदी में जा गिरे और गहरे पानी में डूबने लगे।

उनकी चीख सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन नदी की धारा तेज होने के कारण वे नाकाम रहे।

त्रिपाठी ने कहा कि गोताखोरों ने तीन लड़कों के शव निकाल लिए हैं लेकिन नदी की धारा तेज होने के कारण गोताखोरों को खोज अभियान लगातार चलाने में में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान मंगलवार को फिर से शुरू किया जाएगा।

Created On :   5 May 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story