Namaste Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, विजिट बुक में पीएम मोदी के लिए लिखी ये बड़ी बात

Us president donald trump writes message in visitor book at sabarmati ashram
Namaste Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, विजिट बुक में पीएम मोदी के लिए लिखी ये बड़ी बात
Namaste Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, विजिट बुक में पीएम मोदी के लिए लिखी ये बड़ी बात
हाईलाइट
  • ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा
  • पीएम मोदी को बताया ग्रेट फ्रेंड

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी पत्नी मेलिनिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी उनके साथ थे। आश्रम में ट्रंप ने चरखा (Spinning Wheel) भी चलाया। पीएम मोदी ने उन्हें चरखे के बारे में बताया। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड और मेलिनिया चरखा देखकर हैरान थे। साबरमती आश्रम का सहायिका लता बेन ने बताया कि दोनों ने खुद चरखा चलाने की कोशिश की, हालांकि उनके चला नहीं। बाद में पीएम मोदी ने आश्रम के लोगों को मदद के लिए बुलाया। इसके बाद ट्रंप और मेलिनिया ने महात्मा गांधी के विख्यात तीन बंदरों को देखा। 

साबरमती आश्रम से निकलते समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक (Visitor Book) में अपना संदेश भी लिखा। उन्होंने विजिटर बुक में पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने लिखा, मेरे महान दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए। इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद। 
 

 

 

Created On :   24 Feb 2020 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story