Shubhanshu Shukla In Lucknow: बच्चों को देखकर शुभांशु शुक्ला की उतर गई थकावट, कहा- 'पहले मैं थका महसूस कर रहा था लेकिन फिर आपको देखकर थकान गायब हो गई'

- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में हुआ ग्रैंड वेलकम
- शुभांशु शुक्ला थे थके हुए
- बच्चों को देखकर उनकी थकान भी उतर गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से मिशन पूरा कर ग्रुप कैप्टन पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी एयरपोर्ट पहुंचे और शुभांशु को गुलदस्ता दे कर उनका अभिनंदन किया। इसके अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी और मेयर सुषमा खर्कवाल भी वहां मौजूद थे। स्कूल के बच्चों में भी जोरदार उत्साह देखने को मिला। शुभांशु शुक्ला के अपने होमटाउन आने की खबर सुन कर स्कूल के बच्चे एयरपोर्ट के बाहर हाथों में देश का झंडा लिए खड़े नजर आए। उन्होंने बच्चों को सराहते हुए उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, पहले मैं बहुत थका हुआ महसूस कर रहा था लेकिन फिर मैंने एयरपोर्ट पर खड़े बच्चों को देखा और फिर मेरी पूरी थकान उतर गई थी।
शुभांशु शुक्ला ने बच्चों को कैसे किया मोटिवेट?
शुभांशु शुक्ला ने कहा है कि, 'आज सुबह मैं बहुत थका हुआ था। फिर मैंने तुम बच्चों को सड़कों पर देखा और मुझे बताया गया कि तुम सुबह 7:30 बजे से वहां खड़े हो। मैंने तुम्हें पसीने से तर, मुस्कुराते और इतने उत्साहित देखा कि मेरी थकान गायब हो गई। सफल होने के लिए बस लगन की जरूरत होती है।'
अपने अनुभवों को किया साझा
शुभांशु शुक्ला ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि, 'मेरे अनुभव में, मुझे लगता है कि भविष्य बहुत ही ब्राइट है। हम सही समय पर हैं, सही अवसर मौजूद हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तुमसे जितनी भी बातचीत हुई, मुझसे कभी यह सवाल नहीं पूछा गया कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कैसा अनुभव होता है। मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि अंतरिक्ष यात्री कैसे बनें। इससे पता चलता है कि आपका मन कहां जा रहा है। ऐसे ही हिम्मत बनाएं रखें। हमारा एक विजन और एक मिशन है, 2040 तक चांद पर उतरने का।'
Created On :   25 Aug 2025 2:23 PM IST