ग्रेटर नोएडा में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा: दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, दो घायल, CM योगी ने हादसे पर जताया दुख

- ग्रेटर नोएडा में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा
- CM योगी ने हादसे पर जताया दुख
- दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र में आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। बेसमेंट में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक दीवार ढह गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में पांच मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो घायल अस्पताल में भर्ती हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अनीता (32, सिरसी गांव, महोबा), मालती (34) और उनके पति पुष्पेंद्र (40, दोनों मकरबई, महोबा) के रूप में हुई है। घायलों में धीरेंद्र कुमार (32, महोबा) और उमेश (35, ककोड़, बुलंदशहर) शामिल हैं, जिनकी हालत स्थिर है। दोनों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही ईकोटेक प्रथम थाने की पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
उच्चस्तरीय जांच के आदेश, सुरक्षा मानकों पर सवाल
इस हादसे ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर किया है। स्थानीय लोग और मजदूर संगठन कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने पर विचार चल रहा है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
Created On :   5 Jun 2025 11:22 PM IST