घने कोहरे का असर: ट्रैवल एडवाइजरी जारी, IGI एयरपोर्ट के रनवे पर खराब विजिबिलिटी,कई फ्लाइट्स प्रभावित

ट्रैवल एडवाइजरी जारी, IGI एयरपोर्ट के रनवे पर खराब विजिबिलिटी,कई फ्लाइट्स प्रभावित
दिल्ली और हिंडन एयरपोर्ट में ठंडी हवा और घना कोहरा छाया हुआ है, विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में घने कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट के रनवे पर खराब विजिबिलिटी देखी गई। कई फ्लाइट्स विलंब से उड़ान भरेगी। दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 8 बजे एक पैसेंजर एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया है, "घने कोहरे के कारण फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशन CAT III कंडीशन में किए जा रहे हैं, जिससे देरी या फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं।

इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की,आज सुबह दिल्ली और हिंडन (एयरपोर्ट) में ठंडी हवा और घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हुए हैं, और जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, ऑपरेशन सामान्य से धीमे हो सकते हैं। हमारी ग्राउंड टीमें सुरक्षा और विजिबिलिटी की ज़रूरतों का पालन करने को प्राथमिकता दे रही हैं। मौसम ठीक होने के बाद, ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे, और फ्लाइट्स प्लान के मुताबिक उड़ान भरेंगी।

इंडिगो ने अपनी ट्रैवल एडवाइज़री में कहा, आज सुबह दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर कोहरा छाया हुआ है। अगर विज़िबिलिटी कम रही, तो दिन चढ़ने के साथ फ़्लाइट के जाने और आने पर असर पड़ सकता है। हम हालात पर करीब से नज़र रख रहे हैं और यात्रा को जितना हो सके आसानी से चलाने के लिए जहाँ भी ज़रूरी हो, ऑपरेशनल बदलाव कर रहे हैं।

हम सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ़्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस http://bit.ly/3ZWAQXd देख लें। क्योंकि कोहरा सड़क ट्रैफ़िक पर भी असर डाल सकता है, इसलिए अपनी ड्राइव के लिए थोड़ा और समय रखने से आपकी यात्रा ज़्यादा आरामदायक हो सकती है। अगर आपकी फ़्लाइट में कोई बदलाव होता है, तो समय पर अपडेट आपके रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट डिटेल्स और हमारे डिजिटल चैनलों के ज़रिए शेयर किए जाएँगे। हमारी टीमें चौकस हैं और मदद के लिए तैयार हैं, और जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, हम आपको बताते रहेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही आसमान साफ़ हो जाएगा

Created On :   29 Dec 2025 9:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story