Air Pollution: जहरीली हवा-कोहरा और धुंध..दिल्ली में लोगों का रहना मुश्किल, AQI पहुंचा 450 पार

जहरीली हवा-कोहरा और धुंध..दिल्ली में लोगों का रहना मुश्किल, AQI पहुंचा 450 पार
दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। आज सुबह कई इलाकों में एक्यूआई 450 पार दर्ज किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी की हवा दिन-ब-दिन जहरीली होती जा रही है। सोमवार (29 दिसंबर) को कई इलाकों में एक्यूआई 450 पार दर्ज किया गया है जो कि चिंता का विषय है। बीते कई दिनों से लोगों को साफ हवा नसीब नहीं हुई है। अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही बहुल लोगों को सांस संबंधित परेशानी झेलनी पड़ेगी। लोग घर के बाहर क्या अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। वायु प्रदूषण और कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है जिसका असल फ्लाइट्स पर पड़ रहा है। तो चलिए जानते हैं किस इलाके में कितना प्रदूषण है?

फ्लाइट्स पर असर

IGI एयरपोर्ट के रनवे पर खराब विजिबिलिटी देखी गई क्योंकि घने कोहरे ने दिल्ली-NCR को घेर लिया है जिसके चलते कई फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 8 बजे एक पैसेंजर एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया है, "घने कोहरे के कारण फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशन CAT III कंडीशन में किए जा रहे हैं, जिससे देरी या फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं।"

कर्तव्य पथ

कर्तव्य पथ इलाके के आस-पास AQI 401 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।

फिरोज शाह कोटला रोड

फिरोज शाह कोटला रोड के आस-पास AQI 400 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।

यह भी पढ़े -दिग्विजय सिंह के बीजेपी-आरएसएस के बयान पर नितेश राणे की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'जिसके लिए देश सबसे पहले...'

द्वारका

द्वारका के आस-पास AQI 318 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।

अक्षरधाम

अक्षरधाम पास AQI 459 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

आनंद विहार

आनंद विहार इलाके के आस-पास AQI 459 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।

Created On :   29 Dec 2025 9:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story