कश्मीर पर मोदी सरकार के रुख का राजस्थान कांग्रेस के 2 नेताओं ने समर्थन किया

2 leaders of Rajasthan Congress supported Modi governments stand on Kashmir
कश्मीर पर मोदी सरकार के रुख का राजस्थान कांग्रेस के 2 नेताओं ने समर्थन किया
कश्मीर पर मोदी सरकार के रुख का राजस्थान कांग्रेस के 2 नेताओं ने समर्थन किया
जयपुर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर में अनुच्छेद-370 रद्द करने पर कांग्रेस पार्टी ने बेशक लोकसभा व राज्यसभा में इसका विरोध किया, मगर राजस्थान कांग्रेस के दो नेताओं ने इस कदम का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार को बधाई दी है।

राजस्थान के खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने ट्वीट किया, यह मेरी निजी राय है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म करना सरकार का ऐसा पहला फैसला है, जिसका मैं स्वागत करता हूं।

उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 में बदलाव के लिए तानाशाही नहीं होनी चाहिए। इसे लोगों का विश्वास जीतने के साथ ही शांति से हल किया जाना चाहिए, ताकि देश के नागरिकों को भविष्य में किसी भी तरह की चुनौती का सामना न करना पड़े।

एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने भारत को एकजुट करने के लिए उठाए गए इस साहसिक कदम के लिए सरकार को बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट किया, सबसे पहले देश है। केवल विरोध करने की जद्दोजहद में कोई नैतिकता नहीं है। इसमें शामिल हों और भारत को एकीकृत करने की दिशा में एक साहसिक कदम उठाने के लिए सरकार को बधाई दें।

राज्य के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं कहा है।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी निंदनीय है और इसे टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि सरकार को जम्मू-कश्मीर के नेताओं को विश्वास में लेना चाहिए था।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story