भाजपा ने झाबुआ उपचुनाव के लिए भानु भूरिया को मैदान में उतारा

BJP fielded Bhanu Bhuria for Jhabua by-election
भाजपा ने झाबुआ उपचुनाव के लिए भानु भूरिया को मैदान में उतारा
भाजपा ने झाबुआ उपचुनाव के लिए भानु भूरिया को मैदान में उतारा

भोपाल, 29 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने युवा नेता भानु भूरिया को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। यहां 21 अक्टूबर को मतदान होना है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भाजयुमो की झाबुआ इकाई के अध्यक्ष भानु भूरिया को उम्मीदवार बनाया है। वह शिक्षित युवा हैं और उनकी आदिवासी अंचल में अच्छी पकड़ है। वह नामांकन सोमवार को भरेंगे।

झाबुआ में उपचुनाव जी. एस. डामोर के सांसद चुने जाने के कारण हो रहा है। कांग्रेस ने यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को उम्मीदवार बनाया है।

Created On :   29 Sept 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story